सुरसंड के वीरपुर गांव में परिवारिक कल्ह से एक विवाहिता ने गल्ले में रस्सी से फंदा लगाकर की आत्म ह्त्या
सुरसंड थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव वार्ड नंबर 3 मे गुरुवार एक विवाहिता ने पति अपने पति से चल रहे विवाद मामलों से नाराज होकर विवाहिता ने अपने घर बंद कर गल्ले में रस्सी के फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली। अहले सुबह दरवाजा नही खुलने पर आवाज दी। फिर भी नही खुला। तो किवाड़ तोराकर देखा विवाहिता के शव झूल रहा है। परिजनों ने जोर जोर से चिल्लाने लगा तो लोगो के भीड़ उमर पड़ी।देखते गांव के अलावे आस पास के गांवों से भी लोग देखने के लिए दौर पड़ा। व जंगल के तरह चर्चा होने लगी। मृतक विवाहिता मेघा कुमारी पति मनीष कुमार है। मृतिका मेघा की शादी हिन्दू रीतिरिवाज से 12019 में हुई। मृतक दो पुत्र में मां है बड़ा पुत्र मानवीर ढाई वर्ष व छोटा पुत्र मानश डेढ़ वर्ष का है।शव के मृत देखते ही घर के सभी सदस्य घर छोड़कर भाग गया वही ससुर रामजी राय स्टेट बैंक बैरगनिया में कार्यरत है। मेघा कुमारी के पिता के सूचना मिली तो पिता भुवनेश्वर राय पहुंचा बेटी के मृत देखर कर बार बार रोते रोते बेसुध हो रहे थे। से घटना की सूचना थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद को दी। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद के निर्देश पर अवर निरीक्षक रामलगन यादव,नेहा कुमारी ने शस्त्र बल के साथ वीरपुर गांव पहुंचकर फांसी के फंदा से नीचे उतारा और शव के पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया थाना अध्यक्ष श्री आजाद ने बताया कि मृतिका के स्तिथि मौत की जानकाकारी का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर स्पष्ट होगा। फर्द बयान या आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज किया जायेगा। और अभी से कारणों का पता लगया जा रहा है।