सुरसंड प्रखंड मे बुनियादी साक्षरता महा परीक्षा में 460 नवसाक्षर हुए शामिल
सुरसंड प्रखंड में बुनियादी साक्षरता महा परीक्षा शांति पूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में सम्पन्न हुई। परीक्षा में 460 नवसाक्षर महिलाओं ने भाग लिया। महा परीक्षा को लेकर मध्य विद्यालय सुरसंड वालिका को आदर्श केन्द्र बनाया गया था। आदर्श केन्द्र का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष ओमप्रकाश झा उर्फ राजू ने फीता काट कर किया। इस अवशर आदर्श केन्द्र को फूल व गुब्बारे व बैनरों से भव्य ढंग से सजाये गये थे।आदर्श केन्द्र के अलावे प्रखंड के अलग अलग पंचायतों में 11 केन्द्र बनाये गए थे। जिसके उद्घाटन जनप्रतिनिधियों ने फीता काटकर किया । मौके पर बीइओ शीला कुमारी,जिला अनु श्रवण कार्यकर्ता पंकज कुमार चौधरी,एस एचएम उर्मिला भारती, केआरपी सुधीर कुमार सिंह,शिक्षक मोहम्मद इरशाद अहमद,सोयब अंसारी,पंचलाल साह,दीपनारायण कुमार,माया कुमारी,रंजीता कुमारी,ताजमुन खातून,यासमीन बानो,रूबीना आफ्रीम,जिरालाल रजक,गणेश मल्लिक,विनय चौधरी सहित शिक्षक व शिक्षा सेवक शामिल थे।